August 30, 2025

वैशाली में अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, इलाके में हडकंप

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या सुभाष चौक स्थित नीलम ज्वेलर्स में हुई जहां के प्रोपराइटर सुनील कुमार की गोली मारकर की गई हैं। बताया गया है कि पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी दुकान के अंदर सोने की ज्वेलरी खरीदने के बहाने घुसे थे, जिसके थोड़ी देर बाद में ही आधा दर्जन से अधिक गोलियां फायर करते हुए सुनील कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। लोगो द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही जख्मी की मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्वर्णकार संघ के कृष्ण सोनी ने बताया कि सूचना मिली कि शहर के बीचो-बीच नीलम ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुनील कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है, जिसके तुरंत बाद फिर सूचना मिली कि जख्मी सुनील कुमार की मौत हो गई है।

You may have missed