बिहार विधानसभा उपचुनाव : तारापुर में लालू यादव की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, टूटी बैरिकेडिंग

तारापुर। बुधवार को बिहार के राजनीतिक मैदान में उतरे लालू यादव को देखने के लिए तारापुर में भीड़ बेकाबू हो गई। जब उनका हेलीकॉप्‍टर मैदान के ऊपर नज़र आया तो नीचे लोग हेलीपैड की ओर दौड़ने लगे। भीड़ ने बैरीकेडिंग दी। जिसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों को भीड़ को नियंत्रित का पड़ा। बता दे कि आज लालू तारापुर में प्रचार करने वाले थे, जहाँ तारापुर के गाजीपुर स्थित ईदगाह मैदान में लालू यादव को सुनने के लिए सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी। करीब 12:40 बजे लालू यादव का हेलीकॉप्टर मैदान में उतरा। लालू यादव के स्टेज पर पहुंचते ही भीड़ अनियंत्रित हो गई। गाजीपुर मैदान में बनाई गई बैरिकेडिंग पर चढ़ते हुए भीड़ स्टेज के करीब पहुंच गई।

सैकड़ों युवा स्टेज के नीचे लालू यादव को सुनने के लिए खड़े हो गए। लालू यादव के पूरे भाषण में युवाओं की तालियां बजती रहीं। जब भाषण खत्म होने के बाद जब लालू यादव अपनी हेलीकॉप्टर की ओर बढ़े तो उनकी एक झलक पाने को भीड़ बेकाबू हो गई। लेकिन हेलीपैड के समीप मौजूद सुरक्षा बलों की तत्परता से अनियंत्रित भीड़ को रोक लिया गया। लालू यादव ने दोनों हाथ हिलाकर सभी लोगों का अभिनंदन किया। मैदान में हर ओर बेकाबू हो रही युवाओं की भीड़ को देखते हुए तेजस्वी ने लालू को हेलीकॉप्टर में बैठने का अनुरोध किया और लालू का हेलीकॉप्ट उनको लेकर चला गया।

About Post Author

You may have missed