दिल्ली सरकार ने दी घाटों पर छठ पूजा की अनुमति, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की घोषणा

नई दिल्ली। इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे कि दिल्ली के छठ घाटों पर इस साल छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार ने इसकी अनुमती दे दी है। आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है। सिसोदिया के कहा है कि डीडीएमए की आज की बैठक में फैसला किया गया कि दिल्ली में छठ पूजा की इजाजत दी जाएगी। यह सरकार द्वारा पहले से तय किए गए स्थानों पर बहुत सख्त प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर को जारी किए गए एक आदेश में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना के खतरे को देखते हुए नदी के किनारे, घाटों और मंदिरों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजनों पर रोक लगा दी थी।

वही इस आदेश के विरोध में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया था और छठ समारोह की अनुमति देने की मांग की थी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने छठ के आयोजन पर प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया था, उन्होंने मंगलवार को छठव्रतियों का टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा की थी जिसके बाद त्योहार को सुरक्षित रूप से मनाया जा सके।

About Post Author

You may have missed