PATNA : खिलखिलाहट रेनबो होम में डिजिटल एजुकेशन एकेडमी का शुभारंभ, डिजिटली पढ़ेंगी बच्चियां

पटना। डिजिटल एजुकेशन मिशन के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित खिलखिलाहट रेनबो होम के प्रांगण में शनिवार को डिजिटल एजुकेशन एकेडमी का शुभारंभ किया गया। अब यहां रह रही लगभग 51 छात्राएं अपनी पाठ्यक्रम टीवी के माध्यम से डिजिटली पढ़ पाएंगी। इस एकेडमी का शुभारंभ इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर ने रिबन काट कर किया। श्रीमति ठाकुर ने बताया इस एप के सहारे बच्चियां अपना अध्ययन किसी भी वक्त कर सकती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नुपूर प्रसाद, प्रेसिडेन्ट, शिवालजा ने बताया कि यह अभी शुरूआत है, आगे भी इस एप का प्रयोग और जगहों पर भी किया जाएगा। वहीं डिजिटल एजुकेशन मिशन के संस्थापक सौरभ कुमार ने बताया कि अनफोल्ड यू बिहार के नाम से संचालित है और ये एप कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बोर्ड में पढ़ रहे बच्चों के लिये है। इस मौके पर मंच संचालन श्रीमति बंदना ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संध्या सरकार ने किया।

About Post Author

You may have missed