November 15, 2025

फतुहा : युवती आटो से उतर पुल से पुनपुन नदी में लगायी छलांग, मछुआरों ने बचायी जान

फतुहा। बुधवार की शाम बाइपास पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 22 वर्षीय युवती आटो से सीधे उतरकर पुल से उफनायी पुनपुन नदी में छलांग लगा दी। युवती बहते हुए गोविंदपुर स्थित लोहा पुल के पास आ गयी। यह तो संयोग था कि लोहा पुल के नीचे कुछ मछुआरे नाव से मछली पकड़ने का काम कर रहे थे। नजर पड़ते ही मछुआरे उसे छानकर बाहर निकाला तथा पुलिस को बुला सौंप दिया। युवती पटना सिटी के मालसलामी निवासी भरत यादव की पुत्री सोनम कुमारी है। हालांकि युवती कुछ भी नहीं बता रही है।
वहीं पुलिस के मुताबिक वह विवाहित है तथा कुछ दिनों से वह अपने मायके मालसलामी में अपने भाई के घर रह रही थी। बुधवार को वह अपने भाभी के साथ खुसरुपुर गयी थी। खुसरुपुर से लौटने के क्रम में भाभी को ट्रेन पर सवार करा दी लेकिन वह ट्रेन पर नहीं चढ़ी। आटो द्वारा युवती खुसरुपुर से फतुहा पहुंची। पुलिस के मुताबिक, वह आपसी विवाद से ग्रसित थी। बाद में पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया।

You may have missed