November 20, 2025

PATNA : मनचले आशिक ने बीच सड़क पर कोचिंग जा रही लड़की का पकड़ा हाथ, पीड़ित ने थाने में दर्ज कारवाई प्राथमिक

पटना। राजधानी पटना में कोचिंग गर्ल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोचिंग गर्ल को सरेराह सिरफिरे आशिक ने बीच रोड पर घेरकर उसका हाथ पकड़ लिया और अपना मोबाइल नंबर देने लगा। वही जब छात्रा ने नंबर लेने से इनकार किया तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। बता दे की यह घटना पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र का है। बता दे कि पनहारा निवासी अनुरोध कई दिनों से कोचिंग गर्ल को परेशान कर रहा था। कोचिंग से घर जाते वक्त उसे लगातार बीच में छेड़ता और अश्लील फब्तियां कसता था। वही हद तो तब हो गयी, जब गुरुवार को अनुरोध ने कोचिंग गर्ल का हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती अपना मोबाइल नंबर देने लगा।

जब कोचिंग गर्ल ने नंबर लेने से इनकार किया तो उसने कोचिंग गर्ल को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और जबरदस्ती की। वही इसके बाद पीड़ित अपने घर पहुंची और रोते हुए अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन उसे लेकर नौबतपुर थाने पहुंचे और आरोपी नौबतपुर के पनहारा निवासी अरेन्द्र कुमार के बेटे अनुरोध कुमार के खिलाफ थाने में छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज करायी। वही नौबतपुर थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान ने कहा कि आरोपी अनुरोध की सरगर्मी से तलाश चल रही है। जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed