पटना में तीन दिनों से लापता 5 साल की बच्ची चाइल्ड होम से मिली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर से तीन दिनों से लापता 5 साल की नाबालिग मुस्कान को पुलिस ने दानापुर चाइल्ड होम से बरामद कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि बच्ची को घर से लापता करने और चाइल्ड होम तक पहुंचने में परिवार के किन-किन लोगों का हाथ है। हालांकि, नाबालिग बच्ची ने खुद को घर से लापता करने और ट्रेन पर छोड़कर भाग जाने का आरोप अपनी बुआ पर लगाया है। एक पत्नी ने अपने पति पर नाबालिग बेटी को लापता करने का आरोप तीन दिन पहले लगाया था। पत्नी ने अपनी बेटी के लापता होने पर बाईपास थाने में इसकी लिखित शिकायत की थी। थाना में मामला दर्ज होते ही नाबालिग बच्ची के पिता सहित घर के कई लोग फरार हो गए थे, जो अभी तक फरार हैं। बताया जा रहा है कि पटना सिटी की रहने वाली गजल परवीन ने लगभग 6 वर्ष पूर्व मोहम्मद इनाम से शादी की थी। शादी के बाद गजाला परवीन से एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम मुस्कान रखा गया। इस बीच पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। गजल ने आरोप लगाया था कि उनके पति द्वारा बराबर उनके प्रताड़ित किया जाता था। इससे तंग आकर लगभग उन्होंने पटना सिटी के बेगमपुर निवासी प्रमोद कुमार से प्रेम विवाह कर ली थी। प्रमोद कुमार से शादी करने के बाद गजल ने अपना नाम बदलकर पिंकी देवी रख ली है। पिंकी देवी ने बताया कि छठ पूजा को लेकर रविवार को उनकी 5 वर्ष की बेटी मुस्कान खेलने के क्रम में अचानक लापता हो गई थी। इसकी सूचना बाईपास थाने में दी थी।पिंकी देवी ने अपनी बेटी के लापता करने का आरोप अपने सास, ससुर,पति एवं बुआ पर लगाया था। इस बीच गुरुवार की देर शाम सूचना मिली कि लापता मुस्कान दानापुर के चाइल्ड होम में सुरक्षित है। मुस्कान की मां पिंकी देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी मुस्कान को उनकी बुआ ने बहला फुसलाकर दानापुर के एक ट्रेन में छोड़ कर वहां से फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने चाइल्ड होम से बरामद कर लिया है। इस मामले को लेकर बाईपास थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि 5 वर्ष के नाबालिग मुस्कान को चाइल्ड होम से बरामद करके उनके मां को सौंप दिया गया है।

About Post Author

You may have missed