शेखपुरा : निजी क्लीनिक में बच्ची की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

शेखपुरा। सदर अस्पताल के सामने मंगलवार की सुबह क्लीनिक में बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया। क्लीनिक संचालक वहां से भाग निकला।

क्लीनिक का बैनर भी हटा दिया। मृतक बच्ची की पहचान जिले के चेवाड़ा प्रखंड के गडुआ गांव के बबलू राम की बेटी मुस्कान कुमार(15) के रूप में हुई।

मुस्कान के पिता ने बताया कि दो दिन से बच्ची की तबीयत खराब थी। उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत मिलने पर स्थानीय स्तर पर पहले उसका इलाज कराया गया, परंतु सुधार नहीं हुआ। फिर एक दलाल के जरिये इस क्लीनिक में भर्ती कराया गया।

जहां कहा गया कि किसी तरह की कोई गंभीर समस्या नहीं है। बच्ची का इलाज हो जाएगा। वहां इलाज के दौरान बच्ची की तबीयत ठीक होने के बजाय और बिगड़ने लगी।

तब नर्सिंग होम संचालक कंपाउंडर कमलेश कुमार ने भगा दिया और सदर अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर हालत में बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

उधर, बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर क्लीनिक संचालक कंपाउंडर क्लिनिक बंदकर फरार हो गया। बैनर को भी नोच लिया गया है। परिवार के लोग क्लीनिक के बाहर हंगामा कर रहे हैं और धरने पर बैठे हुए हैं।

इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि उनके पास अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। परिजनों ने लिखित रूप से शिकायत देने पर मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed