December 7, 2025

घोषी से एनडीए उम्मीदवार राहुल कुमार कल करेंगे नामांकन,क्षेत्र की महान जनता एवं नेतृत्व को दिया धन्यवाद

जहानाबाद।जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राहुल कुमार कल 7 तारीख बुधवार को जहानाबाद में अपने उम्मीदवारी का नामांकन दाखिल करेंगे।पूर्व विधायक राहुल कुमार ने राजग की ओर से प्रत्याशी चुने जाने के लिए घोषी की महान जनता तथा एनडीए नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि घोषी विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से विकास पथ पर अग्रसर करने के लिए कल नामांकन करने जा रहा हूं।उन्होंने कहा कि घोषी विधानसभा क्षेत्र की महान जनता के मान-सम्मान की रक्षा तथा घोषि का पूर्ण विकास ही उनका लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वे सभी संभव-असंभव प्रयास जारी रखेंगे।बताया जाता है कि इस बार घोषी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राहुल कुमार का मुकाबला करना किसी अन्य उम्मीदवार के लिए काफी कठिन चुनौती साबित होगा।राहुल कुमार घोषी के पूर्व विधायक तथा जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा के पुत्र हैं।जगदीश शर्मा लगातार आठ बार घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।वहीं 2009 में उन्होंने जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव जीता था।2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद- कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कृष्णनंदन वर्मा से राहुल कुमार चुनाव हार गए थे।मगर इस बार घोषी के हालात बदले नजर आ रहे हैं। नीतीश कैबिनेट के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा इस बार जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार हैं। इस बार जदयू ने घोषी विधानसभा क्षेत्र से कृष्णनंदन वर्मा के बजाय राहुल कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।इस बात की चर्चा जोरों पर है। बताया जाता है कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय ही यह तय हो गया था कि राहुल कुमार घोषी से एनडीए के प्रत्याशी होंगे।आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक राहुल कुमार पूरे क्षेत्र में जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।इतना ही नहीं उनके पिता पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा भी अपने पुत्र की जीत मुकम्मल करने के लिए घोषी के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं।बताया जाता है कि घोषी को 2015 तक डॉ जगदीश शर्मा का अभेद्य दुर्ग माना जाता था।कुछ इसी प्रकार इस चुनाव में भी पूर्व विधायक राहुल कुमार ने घोषी में अपने संभावित जीत की हरसंभव व्यवस्था कर रखी है।जहानाबाद के घोषी विधान क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव होने वाला है।आगामी 28 अक्टूबर को घोषी में चुनाव होना है। इस क्रम में पूर्व विधायक राहुल कुमार ने बताया कि उनका परिवार विगत 40 वर्षों से घोषी का विकास करता आ रहा है।उन्होंने 2010 से 2015 के अपने कार्यकाल में घोषी में विकास के कई मापदंड स्थापित किए थें।उन्होंने बताया कि घोषी की जनता का विश्वास उन्हें हासिल है।उन्होंने कहा कि वह विकास के मुद्दों पर राजनीति करते हैं।जहां तक घोषी के विकास का प्रश्न है।सरकार किसी की भी रही हो उनके पिता के कार्यकाल में,उनकी माता के कार्यकाल में या फिर उनके स्वयं के कार्यकाल में,घोषी में विकास की रफ्तार कभी धीमी नहीं हो सकी। इतना ही नहीं 2015 में चुनाव हारने के बाद भी घोषी के विकास योजनाओं के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील है।घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने कहा है कि इस विधानसभा चुनाव में बिहार के जनता विकास के मुद्दे पर वोट करने वाली है। जनता देख रही है कि पिछले 15 वर्षों में बिहार विकास के पैमाने पर कहां से कहां पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आज के 15 वर्ष पूर्व बिहार में विकास की राजनीति के बजाय जात पात की राजनीति करने वाली सरकार थी।मगर पिछले 15 वर्षों से बिहार क्रमिक विकास की गति पकड़कर विकसित बनने के राह पर चल रहा है।

You may have missed