पटना में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बैलेंस कटने से परेशान हो रहे उपभोक्ता, फिक्स्ड चार्ज भी अचानक बढ़ा

पटना। राजधानी पटना में लगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बैलेंस अचानक जीराे हो जा रहा है। इससे परेशान लोग बिजली कंपनी के डिविजन कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर रहे हैं। अभी तक सैकड़ों लोग शिकायत कर चुके हैं। दरअसल, बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने फिक्स चार्ज को लगभग दोगुना करने का फैसला सुनाया था। फिक्स चार्ज में 1 अप्रैल से बढ़ोतरी हो गई। लेकिन, बिजली कंपनी ने सॉफ्टवेयर में 15 अप्रैल को बदलाव किया। इस कारण मई में बिलिंग होते ही 15 दिनों का बढ़ा हुआ फिक्स चार्ज की राशि अचानक कट रही है। पटना शहर को बिजली आपूर्ति करने वाली पेसू ने सभी 13 डिविजनों के विद्युत कार्यपालक अभियंता को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से अचानक कटने वाले बैलेंस की जानकारी देने का निर्देश दिया है। वर्तमान समय में शहर के 4.50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया है। राज्य में करीब 15 लाख उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है। जबकि, उपभोक्ताओं की संख्या करीब 1.85 करोड़ है।

About Post Author

You may have missed