बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी आज तक करा सकेंगे प्रमाण पत्रों का सत्यापन, आयोग ने दिया अंतिम अवसर

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने की तारीख बढ़ा दी है। अब कक्षा 9वीं से 10वीं, माध्यमिक एवं 11वीं से 12वीं उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थी अपना डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 15 सितंबर 2023 तक करवा सकते हैं। बीपीएससी ने इस संबंध में नोटिस भी जारी की है। विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के वर्ग 8-10 माध्यमिक एवं वर्ग 11-12 उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों दस्तावेज का सत्यापन की तिथि दिनांक- 04.09.2023 से 14.09.2023 तक निर्धारित की गयी थी। जिन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन उक्त तिथियों के बीच यदि किसी कारणवश नहीं कराया जा सके है, वैसे अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में पूर्व में भरे गये स्थायी पता के अनुसार संबंधित जिला द्वारा निर्धारित तिथि 15.09.2023 तक स्वयं उपस्थित होकर मूल प्रमाण-पत्र से सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि के उपरांत किसी तरह की तिथि का विस्तार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है।

About Post Author

You may have missed