बड़ी खबर-गया में दो बच्चों समेत मां ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच प्रदेश के गया जिले से एक बेहद हृदय विदारक घटना की खबर सामने आई है।गया में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।सामूहिक आत्महत्या के इस खबर ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।एक महिला द्वारा अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के सामने आकर इहलीला समाप्त करने की इस घटना ने आसपास के निवासियों को झकझोर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर महिला ने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली।मामला गया के टनकुप्पा इलाके की है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ गया-पहाड़पुर रेलवे लाईन बीच फेरूबिगहा गांव पास घरेलू विवाद से तंग आकर एक महिला ने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ ट्रेने के आगे छलांग लगा दी। जिसमें तीनों की ही मौके पर मौत हो गई।मामले की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच अनुसंधान में जुट गई है।वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक महिला की पहचान की जा रही है।


