गया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुए निलंबित,वायरल हुआ था लापरवाही वाला वीडियो,सरकार ने की कार्रवाई

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए लॉक डाउन के दौरान गया के सदर अस्पताल से जांच के नाम पर बरती जा रही लापरवाही का जो वीडियो वायरल हुआ था।उस वायरल वीडियो में जांच के नाम पर लापरवाही बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल इंचार्ज शिव शंकर झा को आज बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।गया सदर अस्पताल में बिहार के बाहर से आए लोगो का डाटा एकत्र किया जा रहा था।साथ ही जांच भी किया जाना था।मगर वायरल वीडियो में मेडिकल अधिकारी शिव शंकर झा से जब एक युवक ने जांच नहीं होने की बात कही।तो उन्होंने कहा कि बस इतना ही हो रहा है और युवक को डांट फटकार कर जाने पर विवश कर दिया।यह वीडियो बहुत सारे मीडिया साइटों के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।राज्य सरकार की

स्वास्थ्य विभाग ने बाराचट्टी, गया के मेडिकल अफसर इंचार्ज डॉ शिवशंकर झा को निलंबित कर दिया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वहां जांच के नाम पर केवल मुहर मारा जा रहा था।इस मामले की जांच के बाद प्रधान सचिव संजय कुमार ने कार्रवाई की है।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही इन कार्रवाइयों का असर अन्य अस्पतालों पर भी देखने को मिलेगा। संभवतः इस प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई को देखते हुए अन्य लापरवाह अधिकारियों को सीख मिले।