जहानाबाद में खाना बनाने के समय फटा गैस सिलेंडर : 2 बच्चों की गई जान, 3 की हालत गंभीर

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट होने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के अलालपुर गांव की है। खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से एक घर में आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने थोड़ी ही देर में पूरे घर को चपेट में ले लिया। इस हादसे में झुलसने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि अर्जुन मिस्त्री के घर में गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा था। इसी दौरान गैस लीक हो गया। इसके बाद विस्फोट के साथ घर में आग लग गई। घर के लोगों की चीखने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे। लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में 6 साल की रानी कुमारी और 4 साल के ईशु कुमार की झुलसने से मौत हो गई। वही बबीता देवी, संजय विश्वकर्मा रवि उर्फ रोशन कुमार जख्मी हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल जहानाबाद में इलाज चल रहा है।

वही, ग्रामीणों के मुताबिक गैस लीक होने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। जिसके कारण यह घटना घटी है। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं डॉक्टर का कहना है कि सभी घायल व्यक्ति लगभग 90 फीसदी जला हुआ है। उनके हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है। वहीं इस घटना से मृतक के परिवार में चीख पुकार मची हुई है।

About Post Author

You may have missed