गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित

बिक्रम। सामाजिक संस्था आवाज एक पहल द्वारा बिक्रम प्रखंड के खड़गपुर गांव मे गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित संस्था के संस्थापक लव कुश शर्मा ने बताया कि संस्था प्रत्येक वर्ष गरीबों को ठिठुरन से बचाने के लिए शेयर युओर वार्मथ नामक कैंपेन चलाती है । इसी के तहत बेघर और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संस्था उनके बीच कंबल वितरण करने का कार्य करती है ताकी लोगो को कपकपाती ठंढ से बचाया जा सके । इसी कड़ी में आज खड़गपुरा गांव में संस्था के सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाई और सैकड़ों गरीब गुरबों के बीच कंबल वितरण किया। मौके पर संस्था के लवकुश, विरु, लखन , उतम, पवन, किसलय, सौरभ, अजित सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

2 thoughts on “गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed