November 28, 2025

छपरा में गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, फायरफाइटर ने पाया काबू, यात्रियों में हड़कंप

छपरा। बिहार के छपरा-वाराणसी रेल खंड के गौतम स्थान स्टेशन पर आज डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस के दो बोगियों के बीच जॉइंट में आग लग गई। इसे देखते ही यात्रियों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद तत्काल गार्ड और ड्राइवर ने ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोका दिया। मौके पर रेलवे कर्मी जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद रेल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद ट्रेन को काफी देर तक गौतम स्थान स्टेशन पर रोका गया। बता दें कि यह ट्रेन जब गौतम स्थान स्टेशन पार कर रही थी तभी लोगों ने दो बोगियों के बीच जॉइंट से धुआं उठाते हुए देखा। उसके बाद लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। बाद में स्टेशन कर्मचारियों के द्वारा गार्ड और ड्राइवर को ट्रेन रोकने को कहा गया। सूचना मिलते ही गार्ड ड्राइवर ने इस ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोका। जिसके बाद ट्रेन में रखे फायरफाइटर के सहारे आग को काबू करने का प्रयास किया गया और काफी मशक्कत के बाद ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया गया। गौरतलब हो कि यह एक बड़ी घटना थी लेकिन समय रहते रेल कर्मचारियों की सतर्कता और स्थानीय लोगों के प्रयास से इस आग पर काबू पाया जा सका है। रेल यात्रियों और रेल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के बाद राहत की सास ली है। वहीं छपरा स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि ट्रेन को छपरा लाया गया और इसकी मरम्मत की गई है। इसके बाद आगे के लिए इस रवाना कर दिया गया है।

You may have missed