महाराजा अग्रसेन समाज के प्रथम प्रवर्तक

पटना सिटी। महाराजा अग्रसेन समाज के प्रथम प्रवर्तक थे। वे जब राजा की गद्दी संभाले , तो प्रजा की भलाई को समाजवादी सिद्धान्त अपना काम किया। उनके राज्य में बाहर आने वाले व्यक्ति को वे एक ईंट और एक रुपया देते थे, ताकि वह घर बना कर कारोबार कर सके। यह बात चौक स्थित अग्रसेन भवन में जयंती समारोह का उद्घाटन करते अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल,धर्मचंद सरावगी और बनवारी लाल रूंगटा ने कही। संचालन विष्णु झुनझुनवाला और धन्यवाद ज्ञापन अशोक बूबना ने किया। मौके पर गिरधारी लाल सराफ, ईश्वर गोयनका, डॉ टीपी गोलवारा,पवन झुनझुनवाला समेत समाज के काफी लोग मौजूद थे। प्रसाद ग्रहण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

About Post Author

You may have missed