गया में 12वीं पास कराने ठगों का गिरोह सक्रिय, एसएसपी ने जारी की एडवाइजरी

गया। इंटमिडीएट की परीक्षा में अंक बढ़ाने और स्टूडेंट्स को पास कराने के नाम पर इन दिनों साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। साइबर ठग अभ्यर्थियों और उनके अभिभावक को फोन कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि गया एसएसपी ने इस बाबत एक एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि परीक्षा पास कराने या फिर किसी विषय में नम्बर बढ़वाने की बात कह कर साइबर ठग परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों के अभिभावक को फोन कॉल कर ठगने में जुटे हैं। इस तरह की शिकायत पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई को मिली है। इसके बाद से जिला पुलिस सक्रिय हो गई है। यही वजह है कि वह लोगों से अपील कर ठगों के झांसे में नहीं आने की सलाह दे रहा है। 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक इंटरमीडिएट तक परीक्षा चली थी। परीक्षा के कुछ ही दिनों बाद कॉपी की जांच भी शुरू हो गई है। इस बीच साइबर ठगों ने लोगों को अपने झांसे में लेने में जुट गया हैं। वे परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स के अभिभावकों को काल कर खुद के बारे में शिक्षा विभाग का कर्मी बताते हैं और वे कहते हैं कि आप लड़का फलां फलां विषय में फेल हो गया है। नम्बर बढ़वा लें तो पास हो जाएगा। इसके लिए आप रुपए ट्रांसफर कर दें। एसएसपी की ओर से जारी एडवाइजरी में।कहा है कि इस तरह के फर्जी काल को अटेंड न करें। यदि गलती से अटेंड हो भी गया है तो काल करने वाले के झांसे में न आएं। क्योंकि इस तरह का कोई काल शिक्षा विभाग की ओर से किसी अभ्यर्थी को नहीं किया जाता है। किसी प्रकार का फंड ट्रांसफर नहीं करें।इस बात की चर्चा अपने आस पड़ोस में भी करें। यदि गलती से फंड ट्रांसफर कर दिया है तो तत्काल अपने क्षेत्र के थाने में घटना की सूचना दें ताकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर सबसे पहले आपको आर्थिक नुकसान से बचा सके।

About Post Author

You may have missed