पटना में शादियों का सीजन शुरू होते ही एक्टिव हुआ महिला चोरों का गिरोह, सज-धज कर पार्टी में करती हैं हाथ साफ

  • पटना के दानापुर और बुद्धा कॉलोनी से सामने आए मामले, सीसीटीवी से की जा रही है पहचान

पटना। राजधानी पटना में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। पटना समेत अलग-अलग जगहों पर मैरिज सेरेमनी को लेकर फार्म हाउस-होटल तैयार हैं। हालांकि, शादी के इस सीजन में कई अनवांटेड गेस्ट भी एक्टिव हो गए हैं। इनमें युवतियां और युवक दोनों ही शामिल हैं। ये वेल ड्रेस्ड नजर आते हैं और शादी समारोह में एंट्री करते ही अपने खेल में जुट जाते हैं। खास तौर से इनकी नजर नकदी और कीमती सामान पर होती है। दुल्हन की ज्वैलरी, उन्हें मिलने वाले कीमती गिफ्ट पर ये हाथ साफ करते हैं। इसका खुलासा राजधानी में सामने आए चौंकाने वाले मामले से हुआ है। जानकारी के अनुसार, दानापुर के कृष्णापुरम स्थित एक बैंक्वेट हॉल में किरण सिंह के पोते की शादी थी। इस वेडिंग में काफी मेहमान आए थे। इसी दौरान शादी में आई दो महिलाओं ने सोने की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया और फरार हो गईं। जैसे ही कालीकेत नगर की रहने वाली किरण सिंह को इस बात का पता चला उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने को दर्ज कराई। बताया जा रहा जिन महिलाओं ने इस घटना को अंजाम दिया वो अच्छे से तैयार थीं। उन्हें देखकर किसी को उन पर शक भी नहीं हुआ।

वही एसएचओ रामानुज राम ने टीओआई को बताया कि किरण ने दुल्हन को देने के लिए कुर्सी पर ज्वैलरी का बैग रखा था, लेकिन कुछ देर बाद वह गायब मिला। पुलिस चोरों की पहचान करने के लिए बैंक्वेट हॉल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। वही सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं अपने दुपट्टे के नीचे कुछ छिपाते हुए बैंक्वेट हॉल से बाहर निकलते दिख रही हैं। वही इससे पहले बुद्धा कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में इस तरह की चोरी की घटना हुई थी। उस समय चोर लाखों रुपये की नकदी और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए थे।

About Post Author

You may have missed