PATNA : गणेश चतुर्थी और मुहर्रम पर न पंडाल, न प्रतिमा, न बजेगा ढोल और न ही निकलेगा अखाड़ा जुलूस
फुलवारी शरीफ। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। गणेश चतुर्थी पर पंडाल लगाकर सामूहिक रूप से पूजन की अनुमति भी नहीं दी जाएगी और न ही मुहर्रम को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर ताजिया रखा जायेगा। इसके आलावा इस बार मुहर्रम में ढोल व डीजे बजाने पर सख्त मनाही की गयी है। कर्बला पर मुहर्रम में लगने वाले मेला या किसी तरह की भीड़ न लगाने के निर्देश दिए गये हैं। इसे लेकर पटना एसडीएम तनय सुल्तानिया ने फुलवारी शरीफ थाना में डीएसपी संजय कुमार पांडेय, नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम, बीडीओ मो. जफरूद्दीन, सीओ कुमार कुंदन लाल, एसएचओ रफिकुर रहमान के साथ बैठक की।
पटना एसडीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये, साथ ही कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अराजक तत्वों पर नजर रखें। शांति भंग करने वालों या अन्य अपराधिक घटना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। एसडीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने जो गाईडलाईन जारी किया है, उसका अनुपालन कराया जाये।
उन्होने शांति समिति की बैठक में बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड व बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के द्वारा जारी अपील को भी पढ़कर सुनाया। गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, ताजियेदारों, प्रधानों एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक में डीएसपी और चेयरमैन ने भी लोगों से अपील किया है कि कोविड 19 के खतरे को देखते हुए किसी को भीड़ इकट्ठा न करने दें। गणेश चतुर्थी और मोहर्रम शांतिपूर्वक मनाएं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सुरक्षा तथा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी स्वयं गश्त करें, वाहन चेकिंग कराएं, व्यस्त चौराहों, बाजारों आदि मुख्य स्थानों पर लगने वाली ड्यूटियों को समय-समय पर चेक करें। साथ ही शहर में साफ-सफाई आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में कई वार्ड पार्षद, वार्ड सदस्य, पूजा समितियों और ताजिया कमिटी के लोगों के साथ ही जन प्रतिनिधियों और व्यावसायिक संघ से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही।


