पटना में राहुल गांधी के लगे पोस्टर, दूध से नहलाया, लिखा- सरकार कोई भी हो सिस्टम यहीं से चलेगा

पटना। देशभर में केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। खासकर पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए जोरदार जश्न मनाया। इस मौके पर राहुल गांधी के समर्थन में कई जगह पोस्टर लगाए गए और उनके पोस्टर का दूध से अभिषेक कर आभार प्रकट किया गया।
राहुल गांधी को बताया सामाजिक न्याय का नायक
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पटना के कई चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए, जिनमें राहुल गांधी को जातीय जनगणना के लिए सरकार को मजबूर करने वाला नेता बताया गया। इन पोस्टरों में राहुल गांधी संविधान की प्रति हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं और पोस्टर पर लिखा गया है कि सरकार कोई भी हो, सिस्टम राहुल गांधी का ही चलेगा। इसके माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि जातीय जनगणना की दिशा में यह कदम राहुल गांधी की लगातार की गई मांग का नतीजा है।
कांग्रेस कार्यालय में जश्न और पटाखे
इस घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यालय में बैंड-बाजे और शंखनाद के साथ उत्सव का माहौल देखने को मिला। पटाखे फोड़े गए और कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता इस उपलब्धि को पार्टी की विचारधारा की जीत मानते हुए खुशियां मना रहे थे। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने खुद पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह राहुल गांधी के संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है।
जातीय जनगणना की पुरानी मांग
कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से जातीय जनगणना की मांग करती आ रही है। मनमोहन सिंह सरकार के समय भी एक कास्ट और सोशल इकोनॉमिक सेंसस कराया गया था, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल जनगणना कराना ही काफी नहीं है, बल्कि सरकार को उसके आधार पर ठोस निर्णय लेने होंगे।
बीजेपी पर आरक्षण के मुद्दे पर सवाल
अल्लावरु ने केंद्र सरकार और भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में पहले ही जातीय जनगणना हो चुकी है, फिर भी अब तक आरक्षण क्यों नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां जातीय आंकड़ों के आधार पर आरक्षण में वृद्धि की गई, लेकिन बिहार में देरी हो रही है। इससे भाजपा की नीयत पर सवाल उठते हैं।
बिहार में महागठबंधन की एकजुटता
अल्लावरु ने यह भी कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और जनता से अपील की कि वे इंडिया गठबंधन को समर्थन दें। कांग्रेस, सामाजिक न्याय और समावेशी नीतियों के लिए आगे भी संघर्ष करती रहेगी और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएगी।

You may have missed