PATNA : सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा राजधानी का गांधी मैदान, प्रमंडलीय आयुक्त का निर्देश जारी
- पटना में लगाये जायेगें 2588 सीसीटीवी कैमरें, ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य जारी
पटना। राजधानी पटना के प्रसिद्ध गांधी गांधी मैदान में जल्दी बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत राजधानी पटना के कई इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है जिसके अंतर्गत गांधी मैदान में सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने गांधी मैदान में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है, ताकि मॉर्निंग वॉक और घूमने आने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि राजधानी में 2588 सीसीटीवी कैमरा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अबतक 260 कैमरा लगाने का काम पूरा हो चुका है। कैमरों की नेटवर्किंग के लिए करीब 220 किमी ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य चल रहा है। 34 किमी केबल बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इनके माध्यम से 2588 सीसीटीवी कैमरों को आईसीसीसी से जोड़ा जाएगा।
यहां लगेंगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स
जानकारी के अनुसार, शहर में गांधी मैदान, गोलघर, जीपीओ, कारगिल चौक, चिड़ियाघर समेत 50 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स व पब्लिक एड्रेस सिस्टम की सुविधा लोगों को मिलेगी। आम नागरिक आपात स्थित, एक्सिडेंट आदि की परिस्थिति में इमरजेंसी कॉल बॉक्स के माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, प्रशासन द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जनहित में सूचना प्रसारित की जाएगी।


