नीट यूजी परीक्षा 2022 का ‘आंसर की’ जारी, जानिए कैसे करें अपने उत्तर चेक

  • प्रोफेशनल आंसर की पर 2 सितंबर तक दर्ज करें आपत्ति, हर प्रश्न के लिए 200 रुपये लगेगा शुल्क
  • 18 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा, 7 सितंबर तक जारी हो सकता हैं रिजल्ट

पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नीट यूजी परीक्षा 2022 की परीक्षा का आंसर की नीट के अधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था। बता दे कि जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह नीट के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवारों के लिए आपत्ति जताने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। अगर उम्मीदवार प्रोफेशनल आंसर की पर अपने क्लेम करते हैं तो उन्हें हर प्रश्न के लिए 200 रुपये का शुल्क भरना पड़ेगा। इस साल लगभग 18 लाख छात्रों ने नीट यूजी 2022 की परीक्षा दी थी। नीति देश भर की सबसे बड़ी मेडिकल इंटरेस्ट एस की परीक्षा है अगर परीक्षार्थी इस परीक्षा में टॉप करते हैं तो उन्हें देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है।
जानिए नीट 2022 आंसर की कैसे करें चेक
सबसे पहले परीक्षार्थी को नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे चैलेंज ऑफ प्रोविजनल आंसर की नामक लिंक देखें और उस पर क्लिक कर आगे बढ़े। फिर आपसे आपका लॉगइन क्रैडेंशियल्स मांगा जाएगा उसे भरकर आगे बढ़े। अब आपकी स्क्रीन पर नीट यूजी 2022 का आंसर की आ जाएगा अब इसे चेक करें और डाउनलोड कर ले। नीट यूजी परीक्षा 2022 का रिजल्ट 7 सितंबर तक जारी हो सकता है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था। इसमें करीब 18 लाख छात्रों ने भाग लिया था। भारत में लगभग 1.80 लाख मेडिकल सीट है और 595 मेडिकल कॉलेज हैं।

About Post Author

You may have missed