गांधी जयंती पर खुले रहेंगे सभी सरकारी-निजी स्कूल,छात्रों के लिए होंगे विशेष कार्यक्रम

पटना बिहार में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन में प्रदेश के सभी स्कूलों को खुला रखने का आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है आदेश के मुताबिक स्कूल में छात्रों शिक्षकों के साथ अधिकारियों को भी उपस्थिति अनिवार्य की गई है गांधी जयंती के दिन स्कूल सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक खुले रहेंगे इस दिन विशेष कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी जल जीवन तथा हरियाली एवं महात्मा गांधी के विचारों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा सभी स्कूलों में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े दो पुस्तक बापू की पाती तथा एक था मोहन का पाठ करवाया जाएगा इस दिन सभी सरकारी/निजी विद्यालयों के द्वारा बच्चों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान तथा जल की बचत एवं हरियाली की जरूरत से जुड़ी शपथ दिलाई जाएगी विदित हो कि गांधी जयंती के अवसर पर हर वर्ष स्कूलों में छुट्टियां हुआ करती थीं। इस आदेश से जुड़े पत्र सभी स्कूलों को निर्गत किए जा चुके हैं पटना में जिलाधिकारी ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए यह कार्यक्रम अनिवार्य कर दिया है

About Post Author

You may have missed