फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में भविष्य की असीम संभावनाएं : अक्षरा सिंह

  • कार्यक्रम के बाद ग्रेजुएट चाय वाली से मिलने पहुंची अक्षरा, एक झलक और सेल्फी को आतुर दिखे पटनावासी

पटना। शनिवार को भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पटना में थी। अक्षरा ने कहा कि महिलाएं हों या पुरुष, इन दिनों बिहार के लोग भी अपने सुंदर लुक के प्रति सजग नजर आते हैं। अब खूबसूरत बनने की उनकी ललक को अंजाम देगा हेयर और ब्यूटी सैलून नेचुरल्स। अक्षरा सिंह एसपी वर्मा रोड में मोस्ट एडवांस सपा नेचुरल्स का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बाद अक्षरा ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉल बोरिंग चौराहा पहुंची और आत्मनिर्भर बन चुकी लड़की का हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान देखते ही देखते वहां लोगों की भाड़ी भीड़ लग गयी और अक्षरा के साथ एक सेल्फी और उनकी एक झलक पाने को पटना वाले आतुर दिखे।


उद्घाटन के मौके पर अक्षरा सिंह मौजूद पत्रकारों को संबोधन में कहा कि फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में भविष्य की असीम संभावनाएं है। युवा वर्ग रोजगार के तौर पर आज अच्छी कमाई कमा रहे हैं। खासकर महिलाओं के लिए यह क्षेत्र काफी मददगार है। फैशन और ब्यूटी के क्षेत्र के लिए बिहार के लोगों में भी जागरूकता आयी है, ये हमारे समाज के तरक्की का एक उदाहरण है। फैशन और ब्यूटी के क्षेत्र की तमाम जरूरतों को देखते हुए पटना में इस बेहतरीन सैलून की शुरूआत की गई है। अब पटना में भी महानगर के तर्ज पर मोस्ट एडवांस व एक्सपर्ट के मौजूदगी में लोग हेयर स्किन ट्रीटमेन्ट,थेरेपी इत्यादि का लाभ उठा पाएंगे।

About Post Author

You may have missed