September 16, 2025

PATNA : नवरतनपुर ठाकुरबाड़ी पर 7 दिवसीय निशुल्क समर कैंप का समापन

पटना,फुलवारीशरीफ(अजीत)। शुक्रवार को जुगल गायत्री मेमोरियल फ़ाउंडेशन के द्वारा नवरत्न पर ठाकुरबाड़ी पर 7 दिवसीय निशुल्क समर कैंप का समापन हुआ। वही इस समर कैंप में बच्चों ने योगा, पेंटिंग, डांसिंग, अबौकस का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वही इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप महापौर मीरा देवी, शगुन कृष्णा, एडवोकेट मधु श्रीवास्तव, गायिका रेखा झा, अमर सर, सुनीता गुप्ता, सपना रानी उपस्थित हुए। वही इस कार्यक्रम के अध्यक्षता सुजीत कुमार एवं संचालन वार्ड 32 की पार्षद पिंकी यादव के द्वारा किया गया। वही बच्चो ने इस समर कैंप मे खूब आनंद से सभी ने भाग लिया। योगा अवधेश सर एवं रितेश सर के द्वारा, मधुबनी पेंटिंग रूबी मनीषा के द्वारा, डान्स शशि सर के द्वारा, पेन्टिंग अंजनी सर के द्वारा एवम अबॉक्स संतावना मैम के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।

You may have missed