पटना में बेल्ट्रान की फर्जी वेबसाइट से ठगी कर रहे जालसाज, मामला दर्ज, जांच में जुटी साइबर सेल

पटना। बेल्ट्रॉन की फर्जी वेबसाइट बनाकर जालसाजों द्वारा ठगी की जा रही है। मूल वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट पर नौकरी के लिए वैंकेसी भी निकाली गई है। इसके जरिए जालसाज अभ्यर्थियों से ठगी कर सकते हैं। इस मामले में बेल्ट्रॉन के परियोजना पदाधिकारी जाहिद लतीफ की ओर से शास्त्रीनगर में अज्ञात शातिरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही लोगों से ऐसी फर्जी वेबसाइट से बचने व जालसाजों के झांसे में न आने की अपील भी की गई है। शास्त्रीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

साइबर सेल की मदद लेगी पुलिस

दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि बेल्ट्रॉन की मूल वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in है जबकि शातिरों द्वारा बनाई गई फर्जी वेबसाइट bsedc.bihargov.co.in है जो मूल वेबसाइट से मिलती-जुलती है। इस फर्जी वेबसाइट पर नौकरी की वैकेंसी निकाली गई। इसके बाद जब लोगों ने विभाग में संपर्क किया तब इस फर्जीवाड़े का पता चला। बेल्ट्रान से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उनके यहां से नौकरी के लिए कोई वैकेंसी नहीं निकाली गई है। शास्त्रीनगर थाना प्रभारी रामशंकर सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच में पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद लेगी ताकि फर्जी वेबसाइट की आईपी अड्रेस पता चल सके।

About Post Author

You may have missed