November 20, 2025

केरल में निपाह वायरस से संक्रमित चारों मरीज हुए ठीक, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

केरल। केरल में बढ़ते निपाह वायरस के प्रकोप के बीच राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि कोझिकोट में निपाह वायरस का इलाज करवाने वाले नौ साल का बच्चा समेत सभी चार लोग ठीक हो गए हैं। इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने एक छोटे से बयान में कहा, ‘दो बार टेस्ट कराने के बाद वे सभी नेगेटिव पाए गए हैं।’ कुछ छह लोग वायरस का शिकार हुए थे, जिसमें से दो की मौत हो गई थी। उन दो में से एक व्यक्ति जिसकी मौत 30 अगस्त को हुई थी, उसमें इंडेक्स केस पाया गया था और उससे ही अन्य लोग संक्रमित हुए थे। राज्य में 16 सितंबर से एक भी निपाह वायरस के मामला सामने नहीं आया , जिसके बाद केरल सरकार ने उत्तरी जिलों में लगाए गए सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया। हालांकि, जिला प्राधिकारी लोगों से इस वायरस के खिलाफ सतर्कता बनाए रखने, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का आग्रह कर रहे हैं। जिले के सभी स्कूलों को 14 सितंबर तक बंद कर दिया गया था। राज्य में 12 सितंबर को वायरस के प्रकोप की घोषणा होने के बाद से बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास आयोजित किया गया है।

You may have missed