October 27, 2025

पटना में अवैध हथियार के चार तस्कर गिरफ्तार, दो देसी राइफल, दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस समेत कई चीजे बरामद

पटना। अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले बाप-बेटे समेत चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने की है। दो देसी राइफल, दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस समेत गोली रखने वाला पत्ता भी बरामद हुआ है। ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि फतुहा पुलिस फरार अपराधी कारू यादव की तलाश में छापेमारी करने गई थी। इस दौरान देसी राइफल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद अपराधी की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। जहां से कारू यादव के पुत्र अभिषेक कुमार, झूलन कुमार और पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि 50 से 60 हजार रुपए में बंदूक के साथ गोलियां बेची जाती थी। हालांकि, पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया कि हथियार कहां से लाकर बेचते थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

You may have missed