LJP (R) के राजभवन मार्च पर पुलिस की बर्बरता, बोले चिराग- बिहार में परिवर्तन की रख दी नींव

पटना। राज्य सरकार की कुनीति एवं प्रदेश में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को राजधानी पटना में लोजपा (रामविलास) की ओर से बिहार बचाओ राजभवन मार्च का आयोजन किया गया। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा। उक्त ज्ञापन में प्रदेश में घटित घटनाओं एवं कुस्थिति का जिक्र करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है।


इसके पहले चिराग पासवान के नेतृत्व में गांधी मैदान स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमास्थल से राजभवन मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैंकड़ों की संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे। मार्च के दौरान कार्यकर्ता ने पुलिस द्वारा डाकबंगला चौराहा, आयकर चौराहा के पास लगाए गए बेरिकेडिंग को लांघेत हुए बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम के पास पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार थी। मार्च जब आगे जाने की कोशिश करने लगी तो पुलिस द्वारा वाटर कैनन, आंसू गैस का प्रयोग करने के साथ-साथ बर्बर लाठीचार्ज कर पार्टी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया गया। इस लाठीचार्ज में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
शांतिपूर्ण मार्च पर पुलिस के बल प्रयोग पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह निरंकुश सरकार की कार्रवाई है, जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम बिहार में परिवर्तन की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में नई सरकार बनेगी, जो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडे को लागू करेगी। वहीं पुलिस ने चिराग समेत कई नेताओं को हिरासत में लेकर सचिवालय थाना ले आई। थाना पर उनकी मां व दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास की पत्नी रीना पासवान पहुंची और बेटा को जमानत दिलायी, उसके बाद चिराग पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।


मार्च में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, वरिष्ठ नेता अरुण कुमार कुशवाहा, रेणु कुशवाहा, प्रधान महासचिव संजय पासवान, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे, युवा अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक, प्रवक्ता चंदन सिंह, राजेश भट्ट, निशांत मिश्रा, राकेश रौशन, अजय कुशवाहा ई. रमेश सिंह, परशुराम पासवान, शोभा सिन्हा, ओम प्रकाश भारती, कुमार विवेक आनन्द सहित अन्य कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस लाठीचार्ज में पार्टी के युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणव कुमार, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष परशुराम पासवान सहित कई लोग गंभीर घायल हो गए। पार्टी के नेता घायलों को देखने अस्पताल भी गए।

You may have missed