November 14, 2025

PATNA : बैंक आफ महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित

पटना। बैंक आफ महाराष्ट्र ने स्थापना दिवस पर राजधानी के आईएमए हॉल में पटना अंचल के द्वारा समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद सिंह बतौर मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित श्री सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए बैंक आफ महाराष्ट्र के जनोन्मुखी बैंकिंग की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि आज के परिदृश्य में बैंक आॅफ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को तुलनात्मक रूप से बेहतर बैंकिंग सेवा उपलब्ध करा रहा है। यहां विशेष रुप से सीएसआर का पालन किया जाता रहा है। समारोह में अंचल प्रबंधक सीबी सिंह के द्वारा बैंक के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की रचनात्मक ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर बैंक आॅफ महाराष्ट्र के उप अंचल प्रबंधक दिवेश कुमार ने विशेष तौर पर चिकित्सकों के लिए बैंक के विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी।
समारोह में आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास, आईएमए के बिहार अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, सचिव सुनील कुमार, डॉ. विजय शंकर, डॉ. सत्यजीत कुमार, डॉ. सुमित कुमार अग्रवाल, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. बसंत सिंह, डॉ पीके चौधरी, डॉ. अशोक कुमार समेत कई चिकित्सक तथा वरिष्ठ प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। समारोह में मंच संचालन पूर्णिमा पद्मासना, वरीय प्रबंधक, बैंक आॅफ महाराष्ट्र के द्वारा किया गया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन दिवेश कुमार ने किया।

You may have missed