November 16, 2025

पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह फिर से जदयू में हुए शामिल, जानें क्या कहा

पटना । पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को सांसद ललन सिंह व शिक्षा मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ फिर से जदयू में शामिल हुए। जेडीयू में शामिल होने के साथ ही मंजीत सिंह को पार्टी का प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया।

इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मंजीत सिंह के परिवार का नीतीश कुमार जैसे नेतृत्व को स्थापित करने में बड़ा योगदान रहा है।

आज उन्हीं के घर में हमलोग उनके स्वागत में आए हैं। वहीं मंजीत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक पिता है। उनसे अलग होकर मैं एक वनवास की तरह महसूस कर रहा था।

You may have missed