September 18, 2025

पूर्व मंत्री ददन पहलवान की बढ़ी मुश्किलें, जब्त होगी संपत्ति, चार्जीशीट हुई फाइल

पटना। भारत सरकार की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बिहार सरकार केपूर्व मंत्री ददन सिंह उर्फ ददन पहलवानके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।उसने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कीददन पहलान की 67लाख से अधिक संपत्ति जब्त कर ली है। इस मामले पर में इडी के अधिकारियों ने बताया कि ददन पहलवान  की 67 लाख 99 हजार 374 रुपये की संपत्ति को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जब्त किया गया है। जब्त की गई संपत्ति उनके खुद के सीथ ही पत्नी व बेटे के नाम की है। ईडी के मुताबिक ददन पहलवान ददन पहलवान ने यह संपत्ति आपराधिक तरीके से एकत्र की है। अपराध से धन एकत्र कर ददन पहलवान और उनके परिजनों के नाम संपत्ति बनायी गयी है।

ईडी के मुताबिक, ददन पहलवान की पत्नी उषा देवी के बक्सर जिले के डुमरांव में 14।11 लाख की कीमत के सात प्लॉट जब्त किये गये हैं। उनके बेटे करतार सिंह यादव के नाम से डुमरांव और बलिया में मौजूद चार प्लॉट अटैच किये गये हैं। ददन सिंह के नाम की चार गाड़ियां भी जब्त की गयी हैं,जिनकी कीमत 27।88 लाख रुपये से अधिक है। इनमें दो स्कार्पियो और एक-एक स्विफ्ट व मार्शल शामिल हैं, वही पत्नी उषा देवी के नाम पर ही रजिस्टर्ड 2।66 लाख रुपये से अधिक की एक महिंद्रा जीप और बेटे करतार सिंह के नाम की 17।97 लाख रुपये की दो स्कार्पियो भी इडी ने जब्त की हैं। इसके अलावा ददन पहलवान और उषा देवी के बैंक खातों को भी सीज किया गया है,जिनमें करीब 22 हजार रुपये जमा हैं।

बता दें की राबड़ी सरकार में मंत्री रह चुके ददन पहलवान पर बिहार और यूपी में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश, संपत्ति मामले में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। कुछ मुकदमों में पत्नी उषा देवी और बेटे करतार सिंह यादव भी सह अभियुक्त बनाये गये हैं। वे 16वीं विधानसभा में जदयू के विधायक रहे थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने उनका टिकट काट दिया था और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

You may have missed