कश्मीर मुद्दे पर पूर्व सीएम मांझी की पीएम मोदी को बड़ी नसीहत, कहा अगर नही संभल रहा कश्मीर तो 15 दिनों के लिए बिहारियों को दे दीजिए
पटना, बिहार। जम्मू कश्मीर में हो रहे लगातार आतंकी हमले पर बिहार में आज कल राजनीति तेज हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कश्मीर मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि अगर सरकार से जम्मू-कश्मीर के हालात नहीं संभल रहे हैं तो इसकी जिम्मेदारी बिहारियों को दे दीजिये। उन्होंने ने कहा की केवल 15 दिन में ही बिहारी जम्मू-कश्मीर के हालात सुधार देंगे। बता दे कि पूर्व सीएम मांझी ने ये बड़ा बयान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में हुए बिहारी मजदूरों की हत्या के बाद दिया है।

उधर तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को इसके लिए दोषी कहा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में रोजगार की कमी की वजह से ही बिहार के लोग दूसरे राज्यों में जाकर काम करने को मजबूर हैं।

