भांजी पर हुए हमले को लेकर भड़के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, बोले- अगर हमारे यहां होता तो हम गोली मार देते

गया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बिहार के कुछ ऐसे नेताओं में शुमार है जो खुले मंच से अपने दिल की बात साफ तौर पर जाहिर करते हैं। वही एक बार फिर बिहार के गया जिले में जीतनराम मांझी की बेबाकी देखने को मिली जब पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी के रिश्‍तेदार पर मंगलवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में जीतनराम मांझी की भांजी केसरी देवी और उनके परिजन घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये हमला स्‍थानीय दबंगों ने किया है। इस हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से जीतन मांझी बहुत गुस्से में हैं। मांझी अपने परिजनों का हालचाल जानने अस्‍पताल भी गए थे। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की स्‍थानीय दंबग समेत तकरीबन 25 लोगों ने मेरी भांजी केसरी देवी और उनके परिजनों पर हमला कर दिया। मेरी भांजी पंचायत सदस्‍य हैं। यदि मेरे साथ ऐसी घटना होती तो हम उनपर गोली चला देते  फिर जो होता देखा जाता, लेकिन ये लोग कमजोर हैं तो बदमाश मारकर निकल गये।

इस घटना में गया पुलिस की कमजोरी नजर आती है : जीतनराम मांझी

हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है। घर में घुसकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मारपीट करते हैं, जिसकी जमीन है, उसे अपनी जमीन पर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यहां पुलिस की कमजोरी नजर आती है। जीतनराम मांझी ने कहा कि उनकी भांजी केसरी देवी पंचायत समिति का चुनाव जीती है, जिसपर कोइरी समाज खुन्नस खाए बैठा है। उन्‍होंने कहा कि चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित केसरी देवी के बेटे ने बताया कि वे सभी दबंग किस्म के लोग हैं। किसी को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहते हैं। पहले भी धमकी दी जा रही थी।

About Post Author

You may have missed