गया में भूसे में छिपाकर तस्करी की जा रही 2500 बोतल विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

गया। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में तस्करी का करोबार जारी है। आए दिन शराब तस्कर और पीने वालों की गिरफ्तारी हो रही है। इसी क्रम में गया में उत्पाद विभाग की टीम ने 2500 बोतल विदेशी शराब की बरामद की है। जानकारी के अनुसार, गया उत्पाद पुलिस ने भूसे से लदे पिकअप से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ दो लोंगो को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि झारखंड से पटना भूसे में छिपाकर विदेशी शराब लाई जा रही थी। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी। जिसके आधार पर चेकिंग की गई और शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पिकअप वाहन को रोककर उत्पाद विभाग की टीम ने पूछताछ की तो वाहन चालक ने बताया कि गाड़ी में भूसा लोड है। इस बीच उत्पाद के पदाधिकारियों को शराब होने की शंका हुई तो वाहन की सघन तलाशी ली गई।

इसी क्रम में पिकअप में लोड भूसे के बीच से शराब की बोतले मिलनी शुरू हो गई। विदेशी शराब को कई कार्टन में छिपा कर रखा गया था। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से कुल 2520 विदेशी शराब की बोतल बरामद की है। वहीं मौके से मौके से चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्णिया और मसौढ़ी के रहने वाले बताए गए हैं। उत्पाद विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों की पहचान अश्विनी कुमार पूर्णिया निवासी एवं पंकज चौधरी मसौढ़ी निवासी के रूप में की गई है। पूछताछ में शराब तस्कर ने बताया कि यह शराब की खेप हंटरगंज से पटना के लिए जा रही थी। मामले में उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

About Post Author

You may have missed