खगड़िया में महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए जबरन किया गया ऑपरेशन

खगड़िया। बिहार में स्वास्थ्य विभाग किस कदर काम कर रहा है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। राज्य में आए दिन स्वास्थ्य विभाग की कलई खुलती रहती है। लेकिन, इसके बाबजूद यह विभाग अपने कारनामों से वाज नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के खगड़िया से देखने को मिल रहा है। यहां, स्वास्थ्य सुविधाओं को कितना बुरा हाल है, इसकी बानगी सरेआम लोगों को देखने को मिला है। दरअसल, बिहार में यह लगातार देखने को मिलता है कि स्वास्थ्य विभाग कोई न कोई नया कारनामा करते ही रहता है। अब खगड़िया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कराने आई कई महिलाओं को बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए जबरन ऑपरेशन करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि दर्द से कहारते रही, लेकिन इसके बाबजूद उसका ऑपरेशन बिना बेहोशी की सुई लगाए अस्पताल के सहयोगी द्वारा हाथ-पैर पकड़कर ऑपरेशन कर दिया गया। इस मामले को लेकर, पीड़ित महिला का आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरन हाथ, पैर पकड़कर और मुंह बन्द करके ऑपरेशन किया। इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही है। लेकिन, इसके बाबजूद उसकी एक नहीं सुनी गई।

About Post Author

You may have missed