रेलवे पर पड़ी कोहरे की मार, जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें होगी रद्द

पटना। प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। घने कोहरे शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। ठंड और घने कोहरे का प्रकोप का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है। साथ ही विमान घंटों विलंब से उड़ान भर रही हैं। घने कोहरे के कारण विमानों के परिचालन को भी रद्द किया जा रहा है, तो कई ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिससे घने कोहरे के कारण किसी प्रकार का कोई हादसा न हो सके।

प्रदेश में गुरुवार देर शाम हुई हल्की बारिश के कारण आज पूरे प्रदेश में घने कोहरे छाए हुए हैं। घने कोहरे के कारण आज कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रहे हैं। जिसमें लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर-संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस दो से चार घंटे विलंब से चल रही है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आज पटना जंक्शन से होकर के गुजरने वाली कई ट्रेनों के रद्द कर दिया गया है।
प्रदेश में ठंड ने अब लोगों की परेशानी ओर भी बढ़ा दी है। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को घंटों ठिठुरना पड़ रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण बहुत सारे यात्रि अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से जिस तरह से तापमान में गिरावट आई है, तब से रेल यात्रियों की संख्या में भी कमी आयी है। ठंड और घने कोहरे के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है और अधिकांश ट्रेन 2 घंटे 4 घंटे और कई ट्रेन तो पांच 5 घंटे तक विलंब से चल रहे हैं।