November 20, 2025

PATNA : राजधानी आने वाले विमानों पर दिखा कोहरे का प्रकोप, एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई कम

पटना। बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बीते रविवार रात की बात करें, तो पारा लुढ़क कर 7।6 तक जा पहुंचा गया था। सोमवार की सुबह भी कोहरे का सितम जारी है। वहीं अब कोहरे का असर विमान पर भी देखने को मिल रहा है। वही कुहासे का प्रभाव शुरू होते ही एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने लगी है। इसके चलते विमानों के आवागमन में परेशानी होने लगी है। खासतौर लैंडिंग पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, सुबह में आने वाली स्पाइस जेट की विमान सुबह 9 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची। उसके बाद सभी विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रही हैं।

वही इसके साथ साथ कहीं न कहीं ठंड और कोहरे का असर विमान परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है। लगातार विमान विलंब हो रहा है। रविवार को भी दर्जनों विमान देर से पटना एयरपोर्ट से परिचालित किये गए थे। वहीं सोमवार को भी कमोबेश की स्थिति बनी हुई है। वहीं, अगर ठंड की बात करें, तो राजधानी पटना सहित राज्य के 8 ऐसे जिले है जहां पछुआ हवा के कारण ठंड का सितम जारी है। रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है। गया में सबसे ज्यादा ठंड है। जहां पारा 5 डिग्री के पास पहुंच गया है।

You may have missed