December 11, 2025

जमुई में FM रेडियो रिले सेंटर को केंद्र से मिली हरी झंडी, चिराग ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख की थी मांग

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के प्रयास से जमुई में एफएम रेडियो रिले सेंटर खोले जाने को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। बता दे की 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी उद्घाटन करेंगे। बता दे की वर्ष 2014 में जमुई लोकसभा के माननीय सांसद चिराग पासवान जी ने भारत सरकार में तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री माननीय प्रकाश जावड़ेकर जी को पत्र लिखकर मांग किया था कि बड़े शहरों की तरह जमुई में भी एफएम रेडियो रिले सेंटर की स्थापना हो। माननीय सांसद चिराग जी की इस मांग को भारत सरकार ने स्वीकार लिया है और अब 28 अप्रैल को देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी भारत में 97 रेडियो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें जमुई जिला का नाम भी शामिल है। वही इसके लिए चिराग ने खुशी जाहिर करते हुए जमुई की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

You may have missed