January 25, 2026

PATNA : पालीगंज बाजार में सरेआम उड़ाई जा रही है लॉकडाउन की धज्जियां

पालीगंज। पटना के पालीगंज स्थानीय बाजार में सरेआम लॉकडाउन गाईडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोगों की भीड़ से रोजाना जाम लग रही है। वहीं आए दिन भीषण जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में भी जाम में फंसकर लोग बेहाल हो रहे हैं। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के इस दौर में रोजाना बाजार में भीषण जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है।


ज्ञात हो कि प्रतिदिन पालीगंज बाजार में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। दरअसल बाजारों में उमड़ रही भीड़, सड़कों पर लगे अतिक्रमण और बेतरतीब वाहनों के कारण आए दिन लोग जाम के जंजाल में फंस जाते हैं। जाम ऐसा की दुपहिया वाहन और पैदल राहगीरों को भी चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का डर अलग बना रहता है। पालीगंज में आए दिन भीषण जाम का सामना सभी बाजारवासियों को करना पड़ रहा है। जाम से हर तबका के लोग परेशान है। इस स्थिति से लोग कराहते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी इस जाम को हटाने में विफल साबित हो रहा है।

You may have missed