PATNA : चौथी लहर में पहली बार राजधानी में मिले 100 से अधिक संक्रमित, राज्य में 211 नये मरीजों की हुई पहचान
पटना। कोरोना जांच अभियान के तहत मंगलवार को पटना में सर्वाधिक 124 सहित राज्य में 211 नये संक्रमित मिले हैं। वहीं दो की मौत हो गई है। चौथी लहर में पहली बार 200 से संक्रमित मिले। जानकारी के अनुसार, चौथी लहर के दौरान मंगलवार को पटना में एक दिन में सर्वाधिक 124 नए संक्रमित मिले हैं। सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 520 हो गई है। राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 14 हो गई है। जून में पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार गया है। एक से 28 जून तक पटना में अभी तक कुल 895 संक्रमित हो चुके हैं। पटना में 21 जून के बाद केस तेजी से बढ़े हैं। पीएमसीएच में नए 15 संक्रमित हैं, जिसमें एक डॉक्टर व दो स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। उधर, बेऊर जेल में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां कुल 31 बंदी संक्रमित मिल चुके हैं। जिसके बाद बेऊर जेल में मंगलवार को 200 से अधिक बंदियों का सैंपल लिया गया है। पटना में अबतक जितने संक्रमित मिले हैं उसमें पटना शहर के 80 लोग हैं।


