November 20, 2025

PATNA : चौथी लहर से प्रदेश में हुई पहली मौत, पटना में एक बुजुर्ग की गई जान

पटना। राजधानी पटना में पटना कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है। वही कोरोना की चौथी लहर के बीच पटना में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पारस हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने भी कोरोना से मौत की पुष्टि की है। मृतक की उम्र 64 साल बतायी जा रही है जो फुलवारीशरीफ के रहने वाले थे। कोरोना की चौथी लहर में यह बिहार में पहला मामला है जिसमें कोरोना मरीज की मौत हुई है। बताया जा रहा था की सांस लेने में तकलीफ होने के बाद कोरोना संक्रमित अर्जुन प्रसाद 5 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तब उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वही राजभवन में प्रशासनिक सेवा के एक बड़े भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वही अब कोरोना संक्रमण का मामला आते ही कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई। मरीज के संपर्क में आए लोगों की कोरोना टेस्ट करायी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर अलर्ट है। देश-दुनिया में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना से 28 अप्रैल को 60 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले डेढ़ गुना है। 27 अप्रैल को 39 लोगों की मौत हुई थी। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल 5.23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,377 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 2,496 लोग डिस्चार्ज हुए। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या भी 17,801 पर पहुंच गई है। बीते दिन कोरोना के लिए 4.73 लाख सैंपल टेस्ट किए गए। इससे पहले, गुरुवार को 3,303 और बुधवार को 2,937 नए मामले दर्ज किए गए थे

You may have missed