15 दिसंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा पीपीयू का प्रथम दीक्षांत समारोह, विद्यार्थियों के ड्रेस कोड हुआ जारी

  • दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पीले रंग का अंग वस्त्र और मालवीय पगड़ी होगा अनिवार्य, 1400 रुपये लगेगा शुल्क

पटना। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की ओर से 15 दिसंबर को होने जा रहे पहले दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स मालवीय पगड़ी और पीले अंग वस्त्र को धारण कर डिग्री प्राप्त करेंगे। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले पीजी नियमित व व्यावसायिक सत्र 2018-20 एवं 2019-21 के गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले और अन्य मेधावी स्टूडेंट्स शामिल होंगे। कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद पीपीयू प्रशासन ने दीक्षांत समारोह 2022 में शामिल होने के लिए पोर्टल को लाइव कर दिया है। स्टूडेंट्स http:// www.ppup.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे। इसके लिए शुल्क 1400 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। निबंधन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर निर्धारित की गयी है।
दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पीले रंग का अंग वस्त्र और मालवीय पगड़ी होगा अनिवार्य
कार्यक्रम में शामिल होने के वाले स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। पीली मालवीय पगड़ी व अंग वस्त्र विश्वविद्यालय की ओर से मुहैया कराये जायेंगे। इसके अतिरिक्त सभी स्टूडेंट्स के लिए उजला कुर्ता पैजामा या उजला कुर्ता और छात्राओं के लिए सफेद सलवार व लेमन पीला कुर्ता या लेमन पीली साड़ी, जिसमें लाल बार्डर हो, लाल ब्लाउज के साथ ड्रेस निर्धारित किया गया है। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एके नाग ने बताया कि अन्य पोशाक पहन कर आने पर कार्यक्रम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी पंजीकृत स्टूडेंट्स को अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेना होगा। इसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की ओर से समारोह में शामिल होने वाले सभी विषयों के टॉप 10 की सूची वेबसाइट पर जारी की गयी है।

About Post Author

You may have missed