PATNA:-फुलवारीशरीफ के मौर्य विहार में जमीन कारोबारी पर गोलियों की बौछार रुपए के विवाद में चली गोलियां,हमलावर के घर से बरामद हुआ राइफल

पटना।(अजित)।राजधानी के फुलवारीशरीफ के मौर्य विहार कॉलोनी में रविवार की सुबह सुबह खून खराबा हो गया। जमीन कारोबारी से हिसाब किताब को लेकर झगड़ा हुआ और एक बड़े जमीन दूसरे पर गोलियों की बछौर कर दिया। इस घटना में एक घायल हो गया जिससे लोग इलाज के लिए लेकर निजी अस्पताल भागे। जहां घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद गोली बारी करने वाले फरार हो गयें। जब कि घर की महिलायें और काम करने वाली ने मौके पर खून के धब्बे को धोने के साथ साथ गोली के खोखा को भी गयाब कर दिया। पूरा घटना क्रम में घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। मौके पर सिटी एसपी पश्चिमी एवं डीएसपी फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ
पहुंची मगर उससे कोई खून के निशान एवं गोली का खोखा हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और अन्य साक्ष्य जमा किया। वहीं लव कुश शर्मा के घर मेें लगी सीसीटीवी कैमरा की पुलिस ने जांच किया तब उसने पूरी वारदात को देखा। पुलिस ने देखा कि घर की महिला सविता देवी और काम करने वाली बिखने खून को साफ कर रही हैं। पुलिस ने दोंनों को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घर से एक तीन सौ पन्द्राह बोर का राइफल भी बरामद किया है। जो लव कुश शर्मा के गार्ड का बताया जाता है। पुलिस लव कुश शर्मा की तलाश में छापामारी कर रही है। वहीं घायल सूर्य कांत शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में डीएसपी फुलवारी शरीफ ने बताया कि साक्ष्य मिटाने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। घायल के बयान आने पर मामला दर्ज किया जायेगा अभी लव कुश शर्मा की तलाश की जा रही है।
