मुजफ्फरपुर में भोज में फायरिंग से हड़कंप, गोली लगने से युवक की मौत

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात पूजा मटकोर के भोज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक फायरिंग की आवाजें गूंज उठीं। इस गोलीबारी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान छपरा मेघ गांव निवासी बंबे महतो के 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिथिलेश भोज में भोजन करने अपने घर से करीब 500 मीटर दूर गया था। भोज के दौरान कुछ युवकों ने वहां अवैध हथियार से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मिथिलेश के सीने में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद अंशु नामक युवक और उसके दोस्त मिथिलेश को उठाकर खादी भंडार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचाने के बाद अंशु और उसके साथी मौके से फरार हो गए। मृतक के भाई राहुल कुमार ने पुलिस को दिए बयान में अंशु पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। राहुल के अनुसार, अंशु इलाके में शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है और पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि मिथिलेश और अंशु के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था, और हत्या की यह वारदात उसी की परिणति है। घटना की सूचना मिलते ही मुशहरी थाना अध्यक्ष रणजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। उन्होंने कहा, “फिलहाल परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है। जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा, नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने भोज जैसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में इस तरह की हिंसक घटना को समाज के लिए शर्मनाक बताया है। उधर, मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन गहरे सदमे में हैं और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर से मुजफ्फरपुर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं और अवैध हथियारों की खुलेआम मौजूदगी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
