November 16, 2025

वैशाली में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग व पथराव, कई घायल

वैशाली । सदर अनुमंडल के रामभद्र इलाके में छेड़खानी मामले पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान दो पक्षों के बीच फायरिंग और जमकर पथराव किया गया।

इसके चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उपद्रवी तत्वों के पथराव से मौके पर पहुंची पुलिस वाहन के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस के अनुसार छेड़खानी मामले को लेकर दो पक्षों में पंचायत हो रही थी। इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

इसके बाद दोनों ओर से पथराव और फायरिंग हुई। इसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस उपद्रवी तत्व की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के पहुंचने के बाद उपद्रवी तत्व मौके से फरार हो गए। जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जो लोग इस घटना में शामिल थे।

उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति काबू में है। लेकिन तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

You may have missed