October 29, 2025

पटना में फायरमैन की इलाज के दौरान मौत, पैतृक गांव भेजा गया शव

पटना। राजधानी पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में अग्नि संबंध दस्ते के एक फायरमैन अजीत कुमार की इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। उनके पार्थिक शरीर को तिरंगा में लपेटकर उनके पैतृक घर छपरा भेज दिया गया है। इस बात की पुष्टि अग्नि दस्ते के डीएसपी डॉक्टर अशोक प्रसाद ने की है। अग्नि दस्ते के फायरमैन अजीत कुमार वर्ष 2023- 2024 बैच के आरक्षी थे। बताया जा रहा है कि उनका प्रशिक्षण बिहटा के बिहार अग्नि प्रशिक्षण केंद्र में चल रहा था। लगभग साढे 5 माह का बुनियादी ट्रेनिंग उन्होंने प्राप्त कर लिया था। 15 दिनों की प्रशिक्षण शेष रह गई थी। इस बीच उनकी पोस्टिंग औरंगाबाद हो गई थी। इस दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए उन्हें पटना के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिहटा के अग्नि प्रशिक्षण केंद्र में मातमी सन्नाटा पसर गया। बिहार अग्नि प्रशिक्षण केंद्र के डीएसपी डॉक्टर अशोक प्रसाद ने बताया कि नवनियुक्त प्रशिक्षु अजीत कुमार आंदपुर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बीच उनकी पोस्टिंग औरंगाबाद कर दी गई थी, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने से उन्हें इलाज के लिए पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि फायरमैन अजीत कुमार की लीवर में इंफेक्शन हो जाने के कारण डॉक्टर ने उन्हें जॉन्डिस होने के बात बताई थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधि सम्मत जो मुआवजा मिलना चाहिए उनके परिजनों को मिलेगी।

You may have missed