बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी : 87.21 फ़ीसदी परीक्षार्थी सफल, पटना के तुषार बने आर्ट्स टॉपर

  • साइंस से मृत्युंजय तो कॉमर्स से प्रिया कुमारी बनी टॉपर: बोर्ड में लगातार छह बार बनाया रिकॉर्ड, लड़कियों ने मारी बाजी

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा कर दी। शनिवार को बिहार बोर्ड के पटना स्थित कार्यालय में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया। पहले खबर आई थी कि बिहार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बोर्ड अध्यक्ष के साथ मिलकर रिजल्ट जारी करेंगे लेकिन किसी कारणवश उनके नहीं पहुंचने पर बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद अब परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर अपना परीक्षा फल देख सकते हैं। रिजल्ट की बात की जाए तो इस बार बोर्ड का रिजल्ट 87.21% रहा। जो पिछले 5 वर्ष की तुलना में सबसे बेहतर रिजल्ट है। बिहार एजुकेशन सेकेंडरी बोर्ड ने शनिवार को इंटर का रिजल्ट कर दिया। आर्ट्स में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.8% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीवान के मृत्युंजय कुमार साइंस में स्टेट टॉपर हैं। आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने प्रदेश में टॉप किया है। तीनों शंकायों की बात की जाए तो विज्ञान कला और वाणिज्य में सबसे बेहतर प्रदर्शन वाणिज्य का रहा। कॉमर्स में तकरीबन 94.86 फ़ीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण कुल सफलता प्राप्त की। पटना के तुषार कुमार आर्ट्स के टॉपर बने जो राजधानी पटना के कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस की विद्यार्थी हैं। उन्हें कुल 482 अंक प्राप्त हुए जो कुल प्रतिशत का 96.02 प्रतिशत अंक रहा। वही छात्राओं ने इस बार फिर से बाजी मारी है। छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 88.84% रहा है। वहीं छात्रों का पासिंग परसेंटेज 85.69% रहा।
87.21 फ़ीसदी रहा इंटरमीडिएट 2024 का रिजल्ट
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए यह बताया कि इस बार का रिजल्ट पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे बेहतर रिजल्ट रहा है। 2024 की वार्षिक परीक्षा में कुल 1291684 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 1126439 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इस प्रकार 2024 के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 87.21 फीसदी रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में असफल हुए हैं उनको निराश होने की आवश्यकता नहीं है बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित करेगा जिसमें उन असफल परीक्षार्थियों को एक और अवसर दिया जाएगा।
आर्ट्स में टॉप 5 में 2 छात्र और 3 छात्राएं
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में आर्ट्स से राजधानी पटना के तुषार कुमार टॉपर बने। उनके साथ कुल पांच परीक्षार्थियों ने टॉपर लिस्ट में जगह बनाई। साथ-साथ टॉपर की लिस्ट में 2 छात्र और 3 छात्राएं शामिल हैं। आर्ट्स मे 86.15 फ़ीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता पाई। आर्ट्स विषय से 2024 में 634480 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 546621 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता पाई।
कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी बनी टॉपर
वाणिज्य संकाय की बात करें तो वाणिज्य संख्या में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया। उनको कल परीक्षा में 478 अंक प्राप्त हुए जो पूरे परीक्षा का 95.06 फ़ीसदी अंक रहा। वाणिज्य की बात करें तो 2024 की परीक्षा में कॉमर्स से कुल 49658 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 37629 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता मिली इस अनुसार कॉमर्स का रिजल्ट 94.86 फीसदी रहा। कॉमर्स में टॉप 5 में 8 छात्र- छात्राएं शामिल हैं। जिनमें 4 छात्र और 4 छात्राएं शामिल हैं।
साइंस में सिवान के मृत्युंजय बने टॉपर
साइंस स्ट्रीम की बात करें तो पहले स्थान पर जीएम उच्च विद्यालय बरहरिया (सीवान) के मृत्युंजय कुमार टॉपर बने हैं। उनको 481 यानि कि 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। 12वीं के साइंस संकाय में छपरा की रहने वाली सिमरन गुप्ता सेकेंड टॉपर बनी हैं। सिमरन को 477 अंक मिले हैं। वहीं सीतामढ़ी के रहने वाले वरुण कुमार थर्ड साइंस टॉपर बने हैं। वरुण ने भी 477 अंक हासिल किए हैं। वहीं पटना के सौरव कुमार कॉमर्स के सेकेंड टॉपर बने हैं। सौरव को 470 अंक मिले हैं। पटना के ही गुलशन कुमार कॉमर्स के थर्ड टॉपर बने हैं, उन्हें 469 अंक मिले हैं। विज्ञान की बात की जाए तो 2024 की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से कुल 617334 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी जिनमें परीक्षा में 54208 परीक्षार्थियों को सफलता मिली इस अनुसार साइंस स्ट्रीम से 2024 में इस बार 87.08 फ़ीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली। वहीं साइंस संकाय में टॉप 5 में 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिनमें से 5 छात्र और 6 छात्राएं शामिल हैं।
पिछले साल लड़कियों ने मारी थी बाजी
पिछले साल यानी 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 83.70 प्रतिशत रहा था। वहीं लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था। पिछले साल बिहार बोर्ड के रिजल्ट में विज्ञान के 8 टॉपर्स में से 4 महिलाएं थीं। कला स्ट्रीम में 8 टॉप छात्रों में से 5 महिलाएं थीं, जबकि कला स्ट्रीम में, टॉप 13 छात्रों में से 11 महिलाएं थीं।
6वीं बार बिहार ने देश में सबसे पहले जारी किया रिजल्ट
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया। ये 6वीं बार है, जब बिहार ने देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13 लाख 4 हजार 352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से छात्रों की संख्या 6 लाख 77 हजार 921 है और छात्राओं की संख्या 6 लाख 26 हजार 431 है। काफी समय से ये छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 1 फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया था।
स्क्रूटनी के लिए 28 मार्च से आवदेन
28 मार्च से इस परीक्षा के लिए स्क्रूटनी के लिए आवेदन लिए जाएंगे। जिनको भी अपने मार्क्स से दिक्कत है वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्रैल में कंपार्टमेंटल परीक्षा होगी। जिन छात्रों को सफलता नहीं मिली है वह परीक्षा दे सकते हैं। बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की परीक्षा में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया था। बिहार बोर्ड बीते कई सालों से देश भर में सबसे पहले इंटर की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करता आ रहा है। इस बार भी बिहार बोर्ड ने सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम रखा है।

 

About Post Author

You may have missed