PATNA : फतुहा में रेलवे के यार्ड में खडी ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

पटना। राजधानी पटना के फतुहा रेल थाना क्षेत्र में एक ट्रक में आग लग गई। रेलवे के यार्ड के पास देर रात से ट्रक खड़ा था। आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से सामने का हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। आग लगते वक्त ट्रक में कोई भी मौजूद नहीं था। ट्रक को खड़ा कर ड्राइवर अपने घर सोने के लिए गया हुआ था। वहीं इस घटना में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक को आग लगाने की बात सामने आ रही है। जिस ट्रक में आग लगी है। वह फतुहा थाना क्षेत्र के निषिबुचक का ट्रक है। सूरज देव यादव नाम के व्यक्ति की ट्रक बताई जा रही है। वहीं ट्रक में आग लगाने की घटना की जानकारी मिलने के बाद फतुहा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है साथ ही ट्रक मालिक ने भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक को आग लगाने की बात कही है। आग लगने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। ट्रक मालिक के मुताबिक रविवार की रात में ट्रक यही खड़ा था ड्राइवर अपने घर सोने गया था उन्हें आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक में आग लगाई गई है। जो सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहा है उन्होंने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। वहीं, इस मामले में रेल थानाध्यक्ष विनोद कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि फतुहा रेलवे यार्ड में खड़े ट्रक में शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाए जाने का अनुमान है। सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया है। जिससे पता चला है की घटना रात 11 बजे की है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। जल्द ही घटना से संबंधित सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

About Post Author

You may have missed